पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण की उपस्थिति में आज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम उपरीकोट से विजयपाल रावत, मणीलाल, भराणगांव से प्रवेंद्र सिंह रावत, चिणाखोली से जय सिंह राणा, सुरेश लाल, गिरिराज, श्रीराज, दिनेश कुमार, मंगल दास, राकेश कुमार, नीरज राणा, अरविंद पोखरियाल, हीरालाल, ग्राम पाव से जयवीर सिंह राणा, नीरज राणा में भाजपा की कुनीतियों से त्रस्त होकर पूर्व विधायक के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी का दामन थामा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत, क्षेत्र पंचायत भगत सिंह रावत मौजूद रहे।