उत्तराखंडराजनीति

बेरोजगारों की उठाई बात तो कार्यकर्ताओं ने किया सम्मान

गैरसैण विधानसभा सञ के बाद रविवार काे अपनी विधानसभा प्रतापनगर के लंबगांव पहुंचे विधायक बिक्रम सिह नेगी का ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताआें ने गर्मजाेशी से स्वागत करते हुये विधायक नेगी द्वारा विधानसभा सञ मे प्रदेश के बेराेजगाराें काे राेजगार देने, देहरादून मे बेराेजगाराें पर हुये लाठीचार्ज की निंदा करते हुये बेराेजगाराें पर हुये मुकदमे वापिस लेने ,पेपर लीक के आराेपियाें का सजा दिलवानें, महाविधालयाें मे प्रवेश की निर्धारित 60 सीटाें काे बढानें, प्रतापनगर जखिंडा वानिकी विधालय का निर्माण सहित शिक्षा प्रेरकाें आदि मुद्दाें काे प्रमुखता से उठाने पर विधायक का आभार जताया लंबगांव शहीद स्मारक मे आयाेजित आभार कार्यक्रम के दाैरान पार्टी

कार्यकर्ताआें ने कहा कि विधायक नेगी अकेले एक एैसे विधायक हैं जाे लगातार प्रदेश की लचर शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक, बिजली ,पानी के मुद्दाें प्रमुखता से उठाने के साथ ही बेराेजगाराें के हित की लडाई के लिए संघर्षरत हैं आैर जनहित से जुडे जडमूल मुद्दाें का सदन मे मजबूती से पक्ष रखते समाधान करवाने का प्रयास करवाते हैं इस अवसर पर विधायक बिक्रम नेगी ने कहा कि भाजपा सरकार का बजट निराशाजनक हाेने के साथ हताश आैर निराश करने वाला बजट है बजट मे कहीं भी प्रदेश की जनता का हित नही है उन्हाेने कहा कि जखिंडा प्रतापनगर मे वानिकी कालेज के निर्माण , जाेशीमठ आपदा, प्रतापनगर के गांवाें आैर जसपुर मे भूधंसाव, कर्णप्रयाग रेलवे मार्ग मे भूधंसाव के ट्रीटमेंट मे हीलाहवाली, सहित प्रदेश मे रेडियाेलाॅजिस्टाें की कमी जैसे सवालाें पर सदन की घेराबंदी के दाैरान सरकारसंताेषजनक जबाब नही दे पायी उन्हाेने राज्य सरकार से सदन मे टिहरी जैसे विशालकाय बांध के लिए अपनी सुख सुविधाआें की कुर्बानी देने वाले प्रतापनगर क्षेञवासियाें के लिए जखिंडा प्रतापनगर वानिकी विधालय का निर्माण राज्य सरकार काे टीएचडीसी के सीएसआर मद से करवानें,प्रदेश मे लगातार 10 वर्षाें तक प्रेरक पदाें पर कार्य करने वाले प्रेरकाें के पद समाप्त हाेने की दशा मे सरकार प्रेरकाें काे राेजगार देने, नगर पंचायत लंबगांव मे कूडा निस्तारण, विधालयाें मे शिक्षकाें के पदाें काे भरने, लंबगांव डिग्री काॅलेज का अधूरे भवन का निर्माण पूरा करवानें, दिन्याली देवी एंव खेट पर्वत काे सडक मार्ग से जाेडने की मांग की है आभार जताने वालाें मे ब्लाक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष साैरभ रावत, दयाल सिह सजवाण, महेश जाेशी, राजीव रावत, प्रताप सिह रावत, पूर्व छाञसंघ अध्यक्ष, अनूप रांगड , प्रवीण पंवार, राजेश रावत, विजय रागंड , विजय रावत, जयवीर खंडवाल, जसवीर कंडियाल, विजय रावत, आदि शामिल थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button