उत्तराखंडशिक्षा

मशरुम उत्पादन को लेकर कार्यशाला आयोजित

उन्नत भारत अभियान का द्वितीय चरण का आगाज ग्राम सभा सरखेत से मंगलवार को रा. स्ना. महा. मालदेवता रायपुर, देहरादून के द्वारा शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के “उन्नत भारत अभियान” के तहत ग्राम सभा सरखेत में मशरुम उत्पादन से रोजगार की संभावनाऐं विषय पर एक द्विसाय कार्यशाला का आयोजन किया गया।


कार्यशाला का उद्घाटन महा. के प्राचार्य प्रो. सतपाल सिंह साहनी द्वारा करते हुऐ बताया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न स्वरोजगार परक योजनाऐं संचालित की जा रही हैं. हमारे महा. द्वारा विभिन्न ग्रामसभाओं में मशरुम उत्पादन की ट्रैनिंग दी जा रही है ताकि ग्रामीण अपने उद्यम शुरु कर सकें. प्लांटिका फाउण्डेशन के निदेशक डा. अनूप बडोनी ने ग्रामीणों को विस्तार से बताया कि वे अपनी पारम्परिक कृषि के साथ साथ कम साधनों में मशरुम उत्पादन कर अच्छी आमदनी पैदा कर सकते हैं. उन्होंने ग्रामीणों को बटन मशरुम, ढीगंरी मशरुम पैदा करने की विधी विस्तार से बताई. वैज्ञानिक डॉ. आदर्श डंगवाल ने मशरुम की खेती ते दौरान होने वाली बीमारियों के निवारण की विधी विस्तार से समझाई. कार्यक्रम की समन्वयक डा. मधु थपलियाल ने बताया कि ग्राम सभा सरखेत में ग्रामीण मशरुम उत्पादन की इकाई लगाकर स्वयं सहायता समूह द्वारा इसका व्यवसायीकरण भी कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसकी मानिटरिंग महा. की उन्नत भारत अभियान की समिति तथा छात्र समूहों द्वारा की जाऐगी. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरखेत की प्रधान श्रीमति नीलम कोटवाल ने महा. का ग्रामीणों हेतु आयोजित इस रोजगारपरक कार्यशाला हेतु सरखेत ग्राम सभा की और से आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम के दौरान उन्नत भारत अभियान समिति के सदस्य डा. श्रति चौकियाल, डा. रेखा चमोली द्वारा ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित कर उन्हें उन्हें इस कार्यक्रम की जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम में महा. वि. की प्राध्यापिका डा. पूजा कुकरेती के अलावा महा. के छात्र-छात्राऐं संजना, शिवाशीं, वर्षा, वर्षा सोलंकी, श्वाति, रोहित, अंकित, आशीष, विकास तथा संजय, पूजा, दीक्षा व सोनी देवी, मीना रंवार, सुनीता, राखी, रजनी, पूजा, विजेन्द्र आदि ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button