
उत्तरकाशी। राम चंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के मुख्य परिसर में ‘वोकल फॉर लोकल’ विषय पर विस्तृत व्याख्यान रखा गया जिसमें वनस्पति विज्ञान विभाग के विभाग प्रभारी डॉ एम पी एस परमार ने छात्रों के समक्ष पावर पॉइंट प्रेज़न्टैशन के माध्यम से अपने विचार रखे। डॉ परमार ने मशरूम उत्पादन, भांग के द्वारा कपड़े का उत्पादन, लेंटाना ऑइल, कंडाली की चाय, काला बासा का ऑइल, डुंडा की टोपी, दन, पुरोला के चावल आदि उत्पादों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य प्रो सविता गैरोला ने छात्रों को अपने आस पास की वस्तुओं से, वनस्पतियों से स्वरोजगार उत्पन्न करने को कहा।

उन्होंने बताया कि आज के समय में बेरोजगारी को दूर करने के लिए हमे स्व रोजगार के नए साधन तलाशने होंगे। आज हमारे पहाड़ों के शुद्ध उत्पाद विदेशों में बहुत ज्यादा कीमत पर बिक रहे हैं। हमे अपने लोकल उत्पादों का प्रसंस्करण करके उनका बाज़ारीकरण करना है। कार्यक्रम का संचालन वनस्पति विज्ञान विभाग की डॉ ऋचा बधानी ने किया। उन्होंने भी छात्रों को लोकल उत्पादों द्वारा आजीविका के नये संसाधन तयार करने को प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ आराधना, डॉ प्रेरणा उपस्थित रहे।