वर्ल्ड हाईपरटेंशन डे: टीएमयू में आज दौड़ेंगे मेडिकल के स्टुडेंट्स
बीपी चेक कैंप लगेगा, हाईपरटेंशन पर होगी सीएमई भी
तीर्थंकर महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के मेडिसिन विभाग की ओर से वर्ल्ड हाईपरटेंशन डे पर मैराथन होगी,जिसमें मेडिकल के स्टुडेंट्स के संग – संग मेडिकल की फैकल्टीज़ भी हाईपरटेंशन के प्रति जागरूक रहने का संदेश देंगे। एडमिन ब्लॉक पर सुबह 07 बजे बतौर चीफ गेस्ट मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अजय पंत और बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर में कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल प्रो. एसके जैन हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना करेंगे। यह जानकारी मेडिसिन विभाग के एचओडी एवम् मेडिकल कॉलेज के डिप्टी सुप्रिडेंटेंट प्रो.वीके सिंह ने दी। इस मौके पर निदेशक श्री अभिषेक कपूर के अलावा ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ. विश्वनायक, प्रो. कृष्ण गोपाल,प्रो.अजय कुमार,प्रो. जिगर हरिया की भी गरिमामयी मौजूदगी रहेगी।
मेडिसिन विभाग के एचओडी प्रो. सिंह के बताया, मैराथन के बाद मेडिकल कॉलेज के एलटी वन में बीपी चेक अप कैंप लगेगा,जिसमें दूरदराज इलाकों से आए मरीजों का प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक सीनियर डॉक्टर्स की टीम न केवल चेक अप करेगी,बल्कि बीपी से बचाव को ज़रूरी सलाह भी देगी। अपरान्ह तीन बजे से मेडिकल कॉलेज के एलटी वन में ही हाईपरटेंशन को लेकर सीएमई भी होगी,जिसमें डॉक्टर्स न केवल अपने अनुभवों को साझा करेंगे,बल्कि नई रिसर्च पर भी प्रकाश डालेंगे।