देहरादून। हिमाचल के चुनाव नतीजों ने उत्तराखण्ड भाजपा की परेशानी पर बल डाल दिए है। हालांकि प्रचंड बहुमत होने से फिलहाल सरेार की सेहत पर कोई असर नहीं पडने वाला है। बावजूद इसके 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को एक बार फिर क्लीनस्वीप करने के लिए भाजपा दिग्गज अभी से जुट गए है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री सहित भाजपा उत्तराखण्ड के सभी सांसदों, पार्टी अध्यक्ष और प्रभारी ने मंथन कर भावी रणनीति पर विचार किया। पूर्व मुख्यमंत्री एंव हरिद्वार के सांसद डा रमेश पोखरियाल निशंक के आवास पर हुई इस बैठक से यह साफ दिखता है कि निशंक सूबे की राजनीति के सबसे मजबूत स्तंभ है । धामी और निशंक की जुगलबंदी भी सूबे की नई राजनीतिक समीकरणों की ओर इशारा करती है।
बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड भाजपा का शीर्ष नेतृत्व एक्टिव नजर आ रहा है। पहले देहरादून में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ मंथन और अब दिल्ली में सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के घर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत सांसद और प्रभारी जुटे। जो कि मिशन 2024 को लेकर अहम माना जा रहा है। इस दौरान आगामी चुनावों को लेकर भाजपा की रणनीति पर फोकस किया गया है। इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।
भाजपा पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में मिली हार से सबक लेकर भाजपा पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में अलर्ट हो गई है। प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम बीते कुछ दिनों से सक्रिय हो गए हैं। भाजपा ने आगामी चुनावों के लिए मिशन 51 प्रतिशत वोट शेयर लक्ष्य रखा है। अब देहरादून से रिपोर्ट लेकर दिल्ली में सांसदों की क्लास ली गई। सोमवार शाम को भाजपा के दिग्गज दिल्ली में हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के आवास पर जुटे और आगामी चुनावों, निकाय, लोकसभा चुनाव और जी 20 के लिए उत्तराखंड के दो कार्यक्रमों को मिली मेजबानी को लेकर मंथन हुआ। बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही प्रदेश भाजपा संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों ने भाग लिया। हालांकि दावा किया गया कि बैठक में संसद के शीतकालीन सत्र में उठाए जाने वाले राज्य से जुड़े विषयों को लेकर दिल्ली में यह बैठक बुलाई गई और संसद के प्रत्येक सत्र से पहले राज्यों की इस तरह की बैठकें बुलाए जाने की परंपरा है, लेकिन पार्टी के सूत्रों का दावा है कि भाजपा हाईकमान के निर्देश पर उत्तराखंड सीएम, प्रभारी, सांसदों की हाईलेवल की मीटिंग की गई।