उत्तराखंड

शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस पर विगत 21 सितंबर को यूकएएसएसएस द्वारा आयोजित परीक्षा में हुए पेपर लीक को लेकर मालधन में युवाओं और महिलाओं आक्रोश फूट गया

शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस पर विगत 21 सितंबर को यूकएएसएसएस द्वारा आयोजित परीक्षा में हुए पेपर लीक को लेकर मालधन में युवाओं और महिलाओं आक्रोश फूट गया।

मालधन पुलिस चौकी से बड़ी संख्या में छात्र युवा व महिलाओं ने जुलूस निकालकर पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराने, रोजगार को मौलिक अधिकार घोषित कर सभी को रोजगार की गारंटी देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

इस दौरान सरस्वती जोशी के संचालक में हुई सभा को संबोधित करते हुए छात्रों ने कहा कि हमने दिन रात मेहनत करके 21 सितंबर की परीक्षा में भाग लिया और परीक्षा कक्ष से बाहर आते ही खबर आ गई कि पेपर लीक हो गया है। छात्रों ने कहा कि प्रदेश में 15 लाख रुपए में परीक्षा पेपर बेचा जा रहा है और इस घोटाले में मंत्री से लेकर सरकारी अधिकारी तक सभी लिप्त हैं और मामले की सीबीआई जांच होने पर भाजपा सरकार गिर जाएगी यही कारण है कि प्रदेश के मुखिया धामी सीबीआई जांच नहीं करवा रहे हैं।

वक्ताओं ने कहा कि आज देश में रोजगार की समस्या विकराल हो गई है। 21 सितंबर को 416 पदों के लिए आयोजित परीक्षा में एक लाख से भी ज्यादा युवा शामिल हुए थे। यदि इस परीक्षा का पेपर लीक नहीं होता तो भी 99.5 प्रतिशत युवा बेरोज़गार रह जाते।

वक्ताओं ने कहा कि गृहमंत्री का बेटा क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष है, ट्रांसपोर्ट मंत्री के बेटे एक्सपोर्टर, पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी विधानसभा अध्यक्ष है और आम आदमी के बेटे बेटियां रोजगार के लिए परेशान हैं। इस भाई भतीजावाद को बदलने के लिए काम करने की जरूरत है और देश के संविधान में संशोधन कर सभी को सम्मानजनक रोजगार की गारंटी देने के लिए रोजगार को मौलिक अधिकार घोषित किया जाना चाहिए।

युवाओं ने कहा कि सरकार हमारी मांगे तत्काल पूरी करे अन्यथा हम आंदोलन को तेज करने के लिए मजबूर होंगे।

सभा को छात्र नेता हरजीत,सुमन,गौरव टम्टा, परेश, महिला एकता मंच की ललिता रावत, समाजवादी लोक मंच के संयोजक मुनीष कुमार,
प्रगतिशील महिला एकता मंच तुलसी छिम्वाल, परिवर्तन पाटी प्रभात ध्यानी, आनन्द आर्य, , इन्द्रजीत, क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्पा आर्य, ग्राम प्रधान, पुष्पा चन्दोला आदि ने संबोधित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button