मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में होटल एसोसिएशन के सदस्यों ने CM को सौंपा ज्ञापन

उत्तरकाशी में मुख्यमंत्री जी के जनसंवाद कार्यक्रम में होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह मटूड़ा द्वारा चार धाम यात्रियों के पंजीकरण के बारे में सरल करने, गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को यथावत रखते हुए उत्तरकाशी से गंगोरी, नेताला, हीना तक सड़क चौड़ीकरण, गंगौरी वैली पुल की जगह स्थायी पक्का पुल बनाये जाने, ताँबाखानी से कूड़ा समस्या, होटेलों में एसटीएफ की समस्या, दयारा बुग्याल में रोपवे, वरुणावात में रोपवे, नागणी देवी नवरात्रि पर्यटन सर्किट हेतु बजट आवंटन, शहर में पार्किंग निर्माण, यात्रियों की सुविधा के लिये टेम्पो, थ्री व्हीलर की अनुमति संचालन, जाडुंग को इनर लाइन से मुक्त करने, शहर में मरीन ड्राइव, गंगौरी से मनेरी तक बिजली सुधारीकरण हेतु बजट, 2024 में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन उत्तरकाशी में हो , सहित पर्यटन की अन्य मांगे रखी गयी एवं ज्ञापन दिया गया।।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने अपने संबोधन में चार धाम यात्रा, पर्यटन की विस्तार से चर्चा की है।। इस अवसर होटल एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री जी को शाल, स्मृति चिन्ह, फूल मालाओ से स्वागत किया गया।। इस अवसर सचिव सुभाष कुमाएँ, उपाध्यक्ष प्रकाश भद्री, संरक्षक श्री अशोक सेमवाल, रमेश पैन्यूली, सुरेश राणा,बिन्देश कुड़ियाल, धीरज सेमवाल, अंकित उप्पल सहित अन्य साथ मे रहे।।