उत्तराखंड
भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के तहत पीजी कालेज कर्णप्रयाग में हुआ ‘युवा टूरिज्म क्लब’ का गठन
भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के अंतर्गत कर्णप्रयाग महाविद्यालय में ‘युवा टूरिज्म क्लब’ का पंजीकरण किया गया है। महाविद्यालय को भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय से पंजीकरण प्रमाणपत्र प्राप्त हो गया है। प्राचार्य प्रो.के.एल.ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘युवा टूरिज्म क्लब’ के संयोजक का दायित्व डा.एम.एल. शर्मा को दिया गया है। सह संयोजक के रूप में प्राध्यापक कीर्तिराम डंगवाल और डा.मृगांक मलासी को क्लब में सम्मिलित किया गया है। क्लब के संयोजक डा.शर्मा के अनुसार इस क्लब के माध्यम से जनपद चमोली में पर्यटन स्थलों से जुड़ी अनेक गतिविधियां आयोजित की जायेंगी।