
सिंचाई विभाग में कनिष्ठ अभियंता के 228 रिक्त पदों को उत्तराखंड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा में सम्मिलित कराने की मांग को लेकर प्रशिक्षित अभियंताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बेरोजगार अभियंताओं ने सीएम आवास तक रैली निकालकर प्रदेश सरकार पर उनकी अनदेखी का आरोप लगाया। प्रशिक्षित बेरोजगार अभियंताओं ने सरकार पर आरोप लगाया कि विगत नवंबर माह में 228 पद पर नियुक्तियां निकाली गई थी। विभाग ने अधियाचन निकाला था और इसके लिए पेपर भी हो चुका है। लेकिन विभाग ने कुछ समय पहले सभी पदों को समाप्त कर दिया है। बेरोजगार प्रशिक्षित अभियंताओं ने कहा कि अगर जल्द उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे।