उत्तराखंडराजनीति

लाल घाटी में भगवा फहराने में नीम का पत्थर रहे भट्ट

पार्टी संगठन में रही अहम जिम्मेदारी

उत्तराकाशी। कभी लाल घाटी के रूप में वामपंथी विचारधारा का गड़ रहा उत्तरकाशी अब भगवा रंग में रंग गया है। उत्तरकाशी को लाल घाटी का रंग देने वाले जनसंघर्षों के पुरूधापुरुष कमला राम नौटियाल के गृह छेत्र गाजणा पट्टी के निवासी मुरारी लाल भट्ट तब भी लाल रंग से नहीं रंग पाये थे। हालांकि कई बार उनमें एसा उबाल आता रहा लेकिन वह आरएसएस और भाजपा की जड़ें स्थापित करने में एक कर्मयोगी की भांती चुप-चाप जुटे रहे। सरस्वती शिशु मंदिर में आचार्य के रूप में करियर शुरु करने वाले भट्ट बाद में विद्यामंदिर के प्रधानाचार्य और व्यवस्थापक भी रहे। उनके साथ ही डा0 रमेश पोखरियाल निशंक ने सक्रिय राजनीति में कूदकर मंत्री, मुख्यमंत्री और केंद्रिय शिक्षा मंत्री तक का सफर तय किया और लगातार राष्ट्रिय राजनीति में सक्रिय हैं वहीं मुरारी लाल भट्ट आज भी भाजपा की जड़ों को पानी देने में जुटे हुए हैं। वह उत्तरकाशी में एक पुस्तक की दुकान चलाते हैं और पार्टी की रीती-नीती को लेकर संवाद करते रहते हैं।

अगर जनपद उत्तरकाशी में भाजपा का गढ़ कहना जल्दबाजी नहीं होगी तो, इस गढ़ को सार्थक रुप देने वाले भट्ट के संघर्ष को भुलाया नहीं जा सकता ,  संज्ञान में लाना आवश्यक है कि जनपद उत्तरकाशी लाल घाटी के नाम से विख्यात थी तथा कम्युनिस्ट पार्टी का  गढ़ था , ऐसा नहीं कि कम्युनिस्ट के समर्थक कोई सामान्य लोग थे वे इस क्षेत्र के जनमानस के हृदय पटल में स्थापित लोग थे, परन्तु विद्या भारती के एक उच्च शिक्षित सामान्य आचार्य/ प्रधानाचार्य/व्यवस्थापक ने यहां भगवा फहराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और संघ की शाखाओं से भाजपा के राष्ट्र वाद के विचारों से जोड़कर भाजपा के वटवृक्ष को पल्लवित करने में अपना योगदान देने वाले भट्ट भाजपा में जिलाअध्यक्ष ,दुग्ध संघ अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ वह विभिन्न आनुषांगिक संगठनों में सेतु का कार्य करते हैं ,भट्ट एक प्रखर वक्ता,कुशल नेतृत्व तथा संघ के विचारक तथा सफल राजनीतिज्ञ हैं , श्री भट्ट जी की आवश्यकता आज भाजपा के प्रखर प्रवक्ता के रूप में बहुत आवश्यकता है , जिससे समाज में पार्टी के वीजन को सामान्य जनमानस तक सरलता से पहुंचा जा सके —–लेखक स्वतंत्र विचारक है और व्यक्ति पर वर्षों शोध कर लिखते हैं -जयश्रीराम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button