नगर पंचायत लंबगांव ने शहीद स्मारक लंबगांव में सैनिक सम्मान समाराेह आयाेजित किया गया

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत लंबगांव द्वारा शहीद स्मारक लंबगांव में सैनिक सम्मान समाराेह आयाेजित किया गया जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष भराेसी देवी रांगड ने क्षेत्र के शहीद सैनिकाें की वीर नारियाें, एंव पूर्व सैनिकाें काे स्मृति चिन्ह एंव पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक संगठन के ब्लाक अध्यक्ष युद्दवीर राणा ने देश सेवा के दाैरान शहीद हुए वीर सैनिकाें काे याद करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत शहीदाें के गांवाें मे लगने वाले शिलाफलकाें काे सम्मान जनक रूप से स्थापित करने मे जिम्मेदार अधिकारी दिलचस्पी नही दिखा रहे हैं जाे कि जनहित मे न्याय संगत नही है उन्होंने जिलाधिकारी टिहरी से प्रतापनगर क्षेत्र के लिखवारगांव एंव खिट्टा गांव में पत्थरयुक्त शिलाफलक लगवाने की मांग की है इस अवसर पर ईओ कैलाश सेमवाल, थाना अध्यक्ष महिपाल सिह रावत, डा0 एस के पांडेय, व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्दवीर राणा, सभासद साैरभ रावत, रविंद्र पाेखरियाल, पूर्व सैनिक चतर सिह बर्तवाल, अषाड सिह बिष्ट ,बुद्दि सिह पंवार, साेबन सिह रावत, राजबीर सिह रांगड आदि माैजूद थे।