जनपद पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में गढ़वाल मण्डल का पेंशन समागम कार्यक्रम तथा रैली’ इस दिन होगी आयोजित


बड़े हर्ष का विषय है कि दिनांक 01 अक्टूबर 2023 को रामलीला मैदान, नई दिल्ली में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन (NMOPS) द्वारा आयोजित पेंशन शंखनाद रैली ऐतिहासिक रैली रही जिसमें उत्तराखण्ड के हजारो कार्मिकों / शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। आप सभी के द्वारा इस पेंशन शंखनाद रैली को सफल बनाने हेतु पूर्ण प्रयास किये गये तथा आप सभी के जनपद के सम्मानित क्रान्तिकारी पदाधिकारी तथा सदस्यों द्वारा भारी संख्या में रैली में प्रतिभाग किया गया जिस हेतु आप बधाई के पात्र है।
साथियों पेंशन शंखनाद रैली के पश्चात हमें पुरानी पेंशन बहाली के लिये और अधिक सक्रिय होने की आवश्यकता है. इसी क्रम में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन ( NMOPS) की प्रान्तीय कार्यकारिणी द्वारा गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष श्री विकास शर्मा तथा सचिव श्री देवेन्द्र फर्सवाण जी के नेतृत्व में दिनांक 05.11.2023 को रामलीला मैदान, श्रीनगर में गढ़वाल मण्डल का पेंशन समागम कार्यक्रम तथा रैली’ किये जाने का निर्णय लिया गया है।
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि आप शीघ्रातिशीघ्र अपने जनपद की कार्यकारिणी तथा अपने जनपद में स्थित ब्लॉकों की कार्यकारिणी को उक्त कार्यक्रम की सूचना देते हुये इसका व्यापक प्रचार प्रसार सोशल तथा प्रिंट मीडिया के माध्यम से प्रारम्भ कर दें, जिससे गढ़वाल मण्डल के समस्त कार्मिक / शिक्षक इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकें।