उत्तरप्रदेश
ज्ञानवापी केस में 17 तक कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट देनी होगी
Survey report will have to be given in court till 17 in gyanvapar case

कोर्ट ने 2 और अधिवक्ताओं को कमिश्नर नियुक्त किया। विशाल सिंह और अजय सिंह। उनके साथ अजय मिश्रा भी होंगे।
17 मई से पहले तक होगा सर्वे कोर्ट में 17 को सर्वे रिपोर्ट सौंपी जायेगी। जिलाधिकारी सर्वे की कार्रवाई सुनिश्चित कराएंगे।
सर्वे के दौरान डीजी की निगरानी ज्ञानवापी पर रहेगी
पूरे ज्ञानवापी का सर्वे होगा तहखाना भी खोला जाएगा।
अड़चन डालने वालों पर मुकदमा होगा दर्ज।