Uncategorized

राम चंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

राम चंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में स्वीप कार्यक्रम के तत्वाधान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ दिवाकर बौद्ध ने सभी स्वयंसेवियों को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं निर्भीक मतदान की शपथ दिलाई । तत्पश्चात एन एस एस,एन सी सी तथा रोवर रेंजर के स्वयंसेवियों ने विश्वनाथ चौक , भैरव चौक, बस स्टैंड, मुख्य बाजार से होते हुए जागरूकता रैली निकालकर जागरुकता अभियान चलाया। रैली के उपरान्त भाषण तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी स्वयंसेवियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता में शिवांशु उनियाल ने प्रथम, जयमाला तथा अनिमेश ने द्वितीय तथा हिमांशु रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

क्विज में अनिमेष प्रथम तथा आलोक एवं रोहित द्वितीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा एम पी एस परमार ने सभी स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में युवाओं को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। आगामी चुनाव में उत्तरकाशी जिले में मतदान प्रतिशत सर्वाधिक करवाने हेतु सभी को जागरूक करना होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि सही सरकार का चयन जागरूक मतदाता ही कर सकते हैं तथा यह तभी संभव है जब युवा जागरूक होगा। एन एस एस की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा ऋचा बधानी ने भी स्वयंसेवियों को किसी भी प्रकार के प्रलोभनों से बचकर निर्भीक, निष्पक्ष तथा जातिगत भेदभाव से उठकर मतदान करने को कहा। उन्होने कहा कि भारत का विकसित राष्ट्र बनने का सपना तभी संभव है जब युवा जागरूक होगा तथा ज्यादा से ज्यादा मतदान करेगा। इस अवसर पर अमर उजाला ग्रुप के पत्रकारों ने भी छात्रों से ’संवाद’ कार्यक्रम रखा जिसमें वरिष्ठ पत्रकार श्री सूर्य प्रकाश नौटियाल तथा श्री नेगी जी ने छात्रों को संबोधित किया। छात्रों ने भी अपने विचार रखे। छात्रा ब्रांड एंबेसडर मेघा गंगारी ने भी युवाओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की। छात्र ब्रांड एंबेसडर सौरभ ने युवाओं को देश के विकास हेतु मतदान करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डा एम पी तिवारी, डा जयलक्ष्मी रावत, राकेश चौधरी जी, शिवम जी, रमोला जी, आकाश सजवान जी सहित समस्त प्राध्यापको एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button