चकराता । श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत चल रहे कौशल विकास पाठ्यक्रम ‘पत्रकारिता’ के अंतर्गत स्नातक प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को समाचार के स्वरूप से अवगत कराया गया। गुरुवार को प्राचार्य प्रो.के.एल. तलवाड़ ने विद्यार्थियों को बताया कि किसी भी समाचार में सत्यता, स्पष्टता, सुरुचि और समग्रता के गुण होने चाहिए। अंग्रेजी का ‘न्यूज’ शब्द चारों दिशाओं की घटना को इंगित करता है।
घटनाओं,तथ्यों और विचारों की सामयिक रिपोर्ट को समाचार कहा जाता है जिसमें अधिकांश लोगों की रुचि हो। समाचार लेखन वास्तव में एक कला ही है।एक अनुभवी और सिद्धहस्त पत्रकार वही है जिसकी लेखनी में शब्दों की सार्थकता हो। इस दौरान विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी प्राचार्य द्वारा किया गया।