उत्तराखंडसामाजिक

कैरिटाज इण्डिया ने धराली आपदा पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

पांच सितंबर को धराली में आयी आपदा में कई मानवतावादी संस्थाओं , धार्मिक संगठनों और शिक्षण संस्थानों ने उत्तरकाशी पहुंच कर यथाशक्ति आपदा प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान की जिसमें कैरिटाज इण्डिया ने IAG उत्तराखंड,स्पेयर इंडिया के Assisment report के आधार पर धराली आपदा पीड़ितों को राहत सामग्री प्रदान की ।


IAG उत्तराखंड की उत्तरकाशी में सहयोगी संस्था “लोक हितैषी जन मंच” जो उत्तरकाशी की सामाजिक संस्थाओं और प्रबुद्ध जनों का साझा मंच हैं ने कैरिटाज इण्डिया टीम के साथ मिल कर ग्राम प्रधानो के सहयोग से प्रभावित लोगों की सूची तैयार कर, पुराली जसपुर सुक्खी मुखबा को राहत सामग्री प्रदान की । कैरिटाज इण्डिया के Lead HA &DRR नवनीत यादव ने बताया कि हमें खुशी है कि छे सौ घरों में आठ हजार रुपए की धनराशि उनके बैंक खाते में व घरेलू उपयोग की सामग्री जो एक परिवार की जरूरत के लिए आवश्यक होती है प्रदान कर सके तथा उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य , समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी व मसीह दिलासा के प्रशासक फादर बीजू का सहयोग प्रदान करने के आभार व्यक्त किया , साथ ही राहत सामग्री वितरण में “लोक हितैषी जन मंच” के संरक्षक दिनेश भट्ट अध्यक्ष विजयेश्वर(अनिल) डंगवाल और उनकी टीम द्वारा सहयोग प्रदान करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button