नंदासैंण में बहु विशेषज्ञता स्वास्थ्य शिविर में 151 रोगियों का परीक्षण
सेवा इंटरनेशनल द्वारा आयोजित विकास खंड गैरसैंण के दूरस्थ क्षेत्र नंदासैंण में आयोजित बहु विशेषज्ञता स्वास्थ्य शिविर में 151 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया l शिविर में दंत, नेत्र, महिलाओं संबंधी रोगों एवम सामान्य रोगियों का उपचार किया गया l शिविर में 96 नेत्र जांच, 30 दंत परीक्षण,80 महिला रोगियों के साथ ही 37 अन्य सामान्य रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया l शिविर में 08 नेत्र रोगियों को स्वास्थ्य जांच हेतु हायर सेंटर रेफर किया गया l शिविर में रक्तचाप, मधुमेह, रक्त अल्पतता, फर्स्ट एड, गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क जांच भी की गई l स्वास्थ्य शिविरों की इस श्रृंखला में कल दिनांक 28 फरवरी को खेतोलीखाल एवं सुनाली में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा l आज आयोजित स्वास्थ्य शिविर में सेवा इंटरनेशनल के प्रदीप नेगी, ब्लॉक प्रभारी सूरज डुंडी, शिविर समन्वयक राहुल रावत, डॉ o दीपक, डॉ o बिपुल, डॉ o नेहा, डॉ o मानवेन्द्र,दिव्या, रिया, निशा, सपना,पंकज, विपिन रावत, आशीष आदि ने सहयोग किया