नगर पालिका परिषद उत्तरकाशी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत चलाया जागरूकता अभियान
नगर पालिका परिषद उत्तरकाशी में गणतंत्र दिवस पर नगर पालिका के प्रशासक मुकेश रमोला जी के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति विश्वनाथ चौक , भैरव चौक व तिलोथ में लोगों को जागरूक किया। सृष्टि रंग मण्डल के कलाकारों ने गीतों और नाटक के माध्यम से लोगों को घरों के कूड़े के निस्तारण के बारे में समझाया । गिला व सूखे कूड़े को अलग अलग करके स्वच्छता कर्मियों को देने व सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने का आवाह्न किया इस मौके पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सुश्री शालनी चित्राण व जिला मिशन प्रबंधक रजनीश अवस्थी उपस्थित रहे।सृष्टि रंग मण्डल के निदेशक दिनेश भट्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया।