
फूल सिह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लंबगांव मे राजनीति विज्ञान विभाग के तात्वाधान मे निबंध एंव पाेष्टर प्रतियाेगिता का आयाेजन किया गया जिसमे छाञ छाञाआें ने बडी उत्सुक्तता से भाग लेते हुये वर्तमान राजनैतिक परिदृश्याें का अलग अलग तरीके से सचिञित वर्णन करते हुये परिभाषित किया महाविद्यालय परिसर मे संपन्न हुयी प्रतियाेगिता का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. वेद प्रकाश एवं राजनीति विज्ञान विभाग के विभाग प्रभारी डॉ. एस. के. पांडे, डॉ आर.एल.शाह एंव डा0 बलबीर चौहान ने दीप प्रज्वलन कर किया आैर कहा कि प्रतियाेगिताएं छाञ छाञाआें मे छिपी प्रतिभाआें एंव भावनाआें काे व्यक्त करने का सरल माध्यम हाेता है पोस्टर प्रतियोगिता में कु0 करिश्मा रावत प्रथम दिव्या राणा दितीय एंव किरन रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि निबंध प्रतियाेगिता मे रविता रावत प्रथम ,करिष्मा दितीय एंव राेशनी बर्तवाल तृतीय रही प्रतियोगिता निर्णायक मंडल मे डॉ. भरत सिंह राणा डॉ. मयंक डा0 विपिन कुमार शर्मा,डा0 मयनी शामिल थे प्रतियाेगिता संपन्न हाेने के पश्चात प्रथम दितीय एंव तृतीय रहे छाञ छाञाआें काे प्राचार्य डा0 वेद प्रकाश द्वारा शैक्षिक सामग्री देकर पुरूषकृत किया गया इस माैके पर डा0 अब्दुल बहाव, बलबीर बिष्ट, प्रदीप रावत, मकान सिह, साेबन सिह, लाेकेश पंवार, आदि माैजूद थे