मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल ने राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रमों को लेकर अधिकारियों की पहली बैठक कर रूप रेखा तय की।
शासन द्वारा राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य स्थापना दिवस को उत्सव के रूप में 7 दिवस अवधि तक राज्य स्थापना रजत जयंती मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इस परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल ने सोमवार को जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर अधिकारियों के साथ पहली बैठक कर रूप रेखा तय की।
विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में आगामी 2 नवम्बर से 9 नवम्बर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई और अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह कार्यक्रम रामलीला मैदान में प्रातः11 बजे से आयोजित किए जाएंगे। जिसमें 17 विभागों के विभागीय स्टाल भी स्थापित किए जाएंगे। सांस्कृतिक एवं नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें स्थानीय कलाकारों को भी अवसर प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर रोजगार मेला,बॉलीबाल,सांस्कृतिक प्रतियोगिता,गंगा आरती,दीपोत्सव,भजन संध्या आदि विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में साहित्यकारों,उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों,सामाजिक संगठनों,खिलाड़ियों,उत्कृष्ट विद्यालयों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर फूड फेस्टिवल गढ़ भोज,पोषण मेला भी आयोजित किया जाएगा। ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर चौपाल लगायी जाएगी। विभागीय योजनाओं के शिलान्यास एवं लोकापर्ण होगा औऱ समस्त कार्यालयों एवं परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
बैठक में परियोजना निदेशक अजय सिंह,जिला विकास अधिकारी रमेशचंद्र, सीओ जनक पंवार,सीएचओ डॉ.रजनीश सिंह,सीएओ एसएस वर्मा,जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी,प्रबन्धक रिप कपिल उपाध्याय, सहायक निदेशक डेयरी पीयूष आर्य,जिला पर्यटन विकास अधिकारी केके जोशी,महाप्रबंधक उद्योग शैली डबराल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।