uttarakhand cmउत्तराखंडराजनीति

युवाओं के हितों पर कुठाराघात कर रही प्रदेश सरकार

लंब गांव : देहरादून में लोकतांत्रिक ढंग से प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवाओं जो भर्ती घोटालों की सी बी आई जांच की मांग कर रहे थे उन पर हुए बेरहमी से लाठी चार्ज को लेकर कांग्रेस ने प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रताप नगर द्वारा लंब गांव बाजार में जन आक्रोश रैली निकाली और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला दहन किया गया ।

इस अवसर पर विधायक विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार की दमनकारी नीति से युवा बेरोजगारों का आंदोलन और भड़केगा सरकार जिस तरह से लाठी चार्ज करके आंदोलन को कुचलने का कार्य कर रही है ये देवभूमि की संस्कृति के खिलाफ है कल की घटना शर्मनाक दुर्भाग्यपूर्ण एवम निंदनीय है । धामी सरकार युवाओं के आंदोलन को कुचलना चाहती है नकल माफियाओं पर सरकार का कोई भय नही है ऐसे में सरकार को बने रहने का कोई हक नही है मुख्यमंत्री धामी को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए । उन्होंने कहा कि सरकार राज्य निर्माण की मूल भावना रोजगार की अनदेखी कर रही है ।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है और प्रदेश में नौकरिया बेची जा रही है । उन्होेने सरकार को चेताया कि सरकार अभी भी न चेती तो ये चिंगारी पूरे प्रदेश में फैल जायेगी।


पुतला दहन में विधायक विक्रम सिंह नेगी, पीसीसी सदस्य मुरारी लाल खंडवाल, राज्य आंदोनकारि देवी सिंह पंवार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बर्फ चंद रमोला, सभासद सौरव रावत, मीडिया प्रभारी मनीष कुकरेती, युवा कांग्रेस वि सभा अध्यक्ष विवेक गुसाईं, न्याय पंच अध्यक्ष शिव सिंह पोखरियाल, छात्रसंघ अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकित रावत, नत्था सिंह रावत, ट्रेपन सिंह, जयवीर खंडवाल, राहुल गैरोला, सचिन कंडियाल, त्रिलोक रावत, प्रदीप रावत, बिशन सिंह, राजेश रावत, जसवीर कंडियाल, रॉबिन रावत, रॉबिन बिष्ट, अर्जुन रावत, समीर आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button