विधायक जी का कार्य सराहनीय
आज फूल सिंह राजकीय महाविद्यालय चौंड लंबगांव में विधायक विक्रम सिंह नेगी जी के द्वारा विधानसभा प्रताप नगर के समस्त महिला मंगल दलों को प्रत्येक गांवों को शादी ब्याह धार्मिक कार्यों में लगने वाली छोटी चक्की जिससे हम दाल पीस सकते हैं और ऐरस्वाडी पीस सकते हैं मसाला पीस सकते हैं ग्रेवी निकाल सकते हैं घरेलू उपयोग के लिए मन्या विधायक जी ने जो कार्य किया है वह एक सारहनिया कार्य है इन्होंने 10-12 साल पहले से भी यह काम किया है महिलाओं के लिए संगीत के लिए हर्मुनीयम ढोलक तबला चिमटा दरी दी है ग्राम पंचायतों को टेंट कुर्सी आदि सामग्री दी है स्कूली बच्चों को दीवाल घड़ी दी है खेलने वाले बच्चों को क्रिकेट किट दी है इनके दिमाग में यह चीज कैसी बैठती है यह सोचने का विषय है जो लोगों को वास्तविक प्रयोग के लिए चाहिए और बड़े-बड़े काम भी किए हैं करते हैं परंतु यह छोटे-छोटे काम करना बड़ा मुश्किल होता है विधायक के लिए किंतु उनका दिमाग हर क्षेत्र में काम करता है इसके लिए मैं व्यक्तिगत तौर से उनके कार्यों की सराहना करता हूं और धन्यवाद भी देता हूं