

विधायक जी ने कैफे के संचालक संदीप रावत व अमन राणा से वहां उपलब्ध सेवाओं की जानकारी ली तथा उन्हें खाद्य सामग्री की गुणवत्ता और सफाई की हिदायत दी। कैफे के संचालकों द्वारा अवगत करवाया गया कि उनके पास ट्रेंड स्टाफ है जो कि उच्च गुणवत्ता और स्वाद पर विशेष ध्यान देता है, साथ ही हम अपने ग्राहकों की डिमांड पर चाईनीज कांटिनेंटल और उनकी मनपसंद का खाना परोसने को तत्पर हैं । हम होम डिलीवरी तथा पार्टी का भी इंतजाम भी करने वाले हैं।नदी तट पर ये सुंदर कैफे अपने मनमोहक अंदाज में आने वालों पर्यटकों के स्वागत में पलकें बिछाए तैयार है। विधायक सुरेश चौहान के साथ साथ भा ज पा मंडलअध्यक्ष व अन्य लोगों ने कहा कि जोशियाडा झील के किनारे लाइट की जगमगाती रोशनी में चाय की चुस्कियों का आनंद ही कुछ और है ।
विधायक सुरेश चौहान ने संचालकों को शुभकामनाएं देते हुए गंगा मैया की सफाई का विशेष ध्यान देने की हिदायत दी। वहीं वॉटर स्पोर्ट्स (वोट)संचालक विक्रम सिंह ने बताया कि यहां पर आने वाले पर्यटकों अब जलक्रीड़ा के साथ साथ गरम गरम स्नेक्स का आनंद ले सकते हैं।
इस अवसर पर सृष्टि रंग मंडल के कलाकारों ने गिरीश तिवारी “गिर्दा” का गीत “उत्तराखंड मेरी मातृ भूमि” गा कर माहौल को संगीतमय बना दिया। इस मौके पर उत्तरकाशी के संभ्रांत लोगों के साथ साथ कैफे के सदस्य स्वराजी कैंतुरा , सीता राणा आदि मौजूद रहे।


