
लंबगांव। जिला सहकारी बैंक लंबगांव में आयाेजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारी किसान कल्याण याेजना के ऋण मेले में 20 किसानाें काे 20 लाख रूपये के ब्याज मुक्त ऋण चैक वितरित किये गये गुरूवार काे जिला सहकारी बैंक लंबगांव मे आयाेजित ऋण मेले के मुख्य अतिथि बैंक के संचालक सतपाल कलूडा ने प्रत्येक किसान काे एक एक लाख रूपये के ऋण चैक वितरित करते हुये कहा कि किसान ब्याज मुक्त ऋण से पशुपालन, सब्जी उत्पादन, दुग्ध उत्पादन जैसे स्वराेजगार अपनाकर अपनी आजीविका मजबूत करें तथा समय समय पर हाेने वाली बचत से ऋण की किस्ते भी निर्धारित समय पर बैंक मे जमा करें उन्हाेने कहा कि जाे किसान बेहतर कार्य करेंगे उन्हे भविष्य मे भी प्राेत्साहित करने का कार्य किया जायेगा श्री कलूडा ने कहा कि अब तक बैंक क्षेञ के पट्टी उपली रमाेली ,राैणद रमाेली ,भदूरा ,आेण एंव रैका पट्टी के 73 किसानाें एंव पांच स्वयं सहायता समूहाें काे एक कराेड से अधिक का ब्याज मुक्त ऋण बांट चुका है जिसका क्षेञ के किसानाें काे बखूबी लाभ मिल रहा है इस अवसर पर शाखा प्रबंधक संजीव कुमार, हरि सिह बर्तवाल, अंकित डबराल, पूजा कलूडा, अनिल पैन्यूली, जसपाल पंवार, आदि लाेग माैजूद थे।