सार्थक प्रयास संवादाता
उत्तरकाशी। उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर मुख्य रूप से राज्य कार्मिकों के डाउन ग्रेड वेतन के निर्णय को वापस लेने, पुरानी पेंशन बहाल किये जाने, 10-16-26 की सेवा पर प्रोनती वेतनमान दिए जाने, गोल्डन कार्ड की विसंगतियों सहित 20 सूत्री मांग पत्र/आंदोलनात्मक कार्यक्रम के प्रथम चरण के तहत दिनांक-15 -09-2022 को अधिशासी अभियंता सिचाई विभाग ज्ञानसू के कार्यालय प्रागण में कार्मिको की संयुक्त रूप से गेट मीटिंग/जनजागरण किया गया। समन्वय समिति के मुख्य संयोजक गोपाल राणा की अध्यक्षता में जनजागरण व गेट मीटिंग कर वक्ताओ ने सभी कार्मिकों को एकजुटता के साथ कार्यक्रमो को सफल बनाने का आह्वान किया गया।
उक्त कार्यक्रम में समन्वय समिति के मुख्य संयोजक एवं उत्तरांचल (पर्वतीय) कर्मचारी- शिक्षक संगठन के अध्यक्ष, गोपाल राणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शम्भू प्रसाद भट्ट, मिनिस्टीरियल फेडरेसन, के अध्यक्ष, अजय रावत, पुरानी पेंशन बहाली रास्ट्रीय आंदोलन के अध्यक्ष, जय प्रकाश बिजलवान चतुर्थ श्रेणी महासंघ के जिलाध्यक्ष, रुकम सिंह नेगी, सचिव, सोबन सिंह भंडारी, सिंचाई विभाग मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी महासंघ के शाखा अध्यक्ष, खेमराज मटुड़ा (मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती रजनी रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सिचाई विभाग कर्मचारी महासंघ, शाखा सचिव, प्रभात चौहान, श्रीमती अनुपमा बधानी, हरीश मेहरा, विनोद कुमार भट्ट, यसपाल सिंह, हरीश राणा राजेश घानिक, गोबिंद सिंह, श्रीमती लखेस्वरी देवी, आदि कार्मिक शामिल रहे।