उत्तराखंड

डीएम ने की राजस्व विभाग की मासिक समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने राजस्व विभाग की मासिक समीक्षा बैठक लेते हुए लंबित वादों और शिकायतों का समय से निस्तारण करने के निर्देश देने के साथ ही अवैध गतिविधियों पर कारगर रोकथाम लगाने के लिए संबंधित विभागों व पुलिस को साझा अभियान संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित उक्त बैठक में राजस्व विभाग के वादों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि लंबित वादों में अविलंब चार्जशीट दाखिल की जाय और उपजिलाधिकारियों तथा तहसीलदारों के न्यायालयों में लंबित मामलों का शीघ्रता से निस्तारण करने का प्रयास किया जाय।

जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस से संबंधित वादों की पुलिस अधीक्षक के साथ अलग से भी विस्तृत समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध खनन, अतिक्रमण, अवैध शराब, ड्रग्स व अन्य मादक पदार्थों की अवैध बिक्री तथा परिवहन, वनोपज के अवैध दोहन, एक्सपायरी वस्तुओं की बिक्री जैसे मामलों में कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग पुलिस विभाग के साथ समन्वय कर साझा अभियान संचालित करें। इसके लिए तहसील स्तर पर एक समन्वय समिति बनाई जाय।

जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को तय लक्ष्यों को समय से हासिल करने के उपाय करने और राजस्व वृद्धि के संबंध में सुझाव देने की अपेक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारियों को सरकार की आय के संसाधनों को बढाने पर ध्यान देना होगा।

जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों व संगठनों के बकाया की वसूली हेतु निर्गत वसूली प्रमाण पत्रों के सापेक्ष वसूली की समीक्षा करते हुए कहा कि जो राजस्व अमीन वसूली में अच्छा परफारमेंस नहीं दिखाएगा उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी वसूली प्रमाण पत्र सतही कारणों के आधार पर और बिना तहसीलदार की संस्तुति के लौटाया न जाय। जिलाधिकारी ने विभागो के विरूद्ध लंबित विद्युत बिलों का समय से भुगतान किए जाने के भी निर्देश दिए।

बैठक में विभिन्न पटलों एवं विभागों के प्रकरणों की समीक्षा करने के साथ ही जिलाधिकारी ने सी.एम हेल्पलाईन पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण की भी समीक्षा की और एक शिकायतकर्ता से दूरभाष पर वार्ता कर उनकी शिकायत के निस्तारण के संबंध में जानकारी दी। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस के मौके पर पुलिस विभाग के द्वारा भी अपनी सेवाओं के संबंध में शिविर आयोजित किया जाय।

बैठक में अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी डी.पी. बलूनी एवं सुबोध कुमार काला, उप जिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान, उप जिलाधिकारी डुण्डा मीनाक्षी पटवाल, उप जिलाधिकारी बड़कोट जितेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी पुरोला देवानंद शर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार, महा प्रबंधक उद्योग शैली डबराल, अधिशासी अभियंता यूपीसी.एल मनोज गं्रसाुई, जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट, भूवैज्ञानिक जी.डी.प्रसाद सहित सभी तहसीलदारों एवं राजस्व, सिंचाई एवं अन्य विभागों के अधिकारियों ने प्रत्यक्ष तौर पर एवं वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button