
स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसायटी द्वारा आज भृगु आश्रम उजेली में श्री भृगु धर्मार्थ चिकित्सालय का लोकार्पण किया गया।आधुनिक मशीनों युक्त तथा स्वयं सेवक विशेषज्ञ चिकित्सकों के सहयोग से यह अस्पताल स्थानीय जन मानस एवम तीर्थ यात्रियों के लिए वरदान सिद्ध होगा।राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के माननीय सह सरकार्यवाह dr.कृष्ण गोपाल जी सहित अनेक संत महात्माओं की सद्प्रेरणा से अब उत्तराखंड के चारों धामों में विवेकानंद मिशन के अस्पताल जन सामान्य के प्राणों की रक्षा करने का कार्य कर रहे हैं।इस अवसर पर भृगु आश्रम उजेली और गोस्वामी गणेश दत्त विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के माननीय अध्यक्ष स्वामी वेदानंद जी महाराज,स्वामी विष्णु तीर्थ जी,स्वामी मनिषानंद जी,विधायक गंगोत्री माननीय श्री सुरेश चौहान जी,टेहरी विभाग के संघ चालक श्री गुलाब सिंह नेगी जी ,विभाग प्रचारक श्री पारस जी,जिला प्रचारक श्री अजेय जी सहित अनेक चिकित्सक ,संत महात्मा तथा स्वयं सेवक बंधु उपस्थित रहे।इस अवसर पर माननीय विधायक जी ने अस्पताल तथा बाहर से आने वाले विशेषज्ञ चिकित्सकों की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।