पहाड़ के युवाओं को सेना में शामिल होने के लिए तैयार करते हैं सेवानिवृत्ति हवालदार चन्द्र मोहन
सेना से सेवानिवृत्ति के बाद हवालदार चन्द्र मोहन देश की आन बान शान के लिए तैयार करते हैं।पहाड़ के युवाओं को सेना में शामिल होने के लिए।
उत्तरकाशी: गंगोत्री फिजिकल अकैडमी से इस बार कोटद्वार में अग्नि वीर भर्ती रैली नवंबर 26, 27, 28 ,2023 को 30 स्टूडेंट ने भाग लिया जिसमें की 16 स्टूडेंट का फिजिकल फिट ,और मेडिकल फिट ,और रिटर्न पास हो चुका है और अब कोल लेटर अब तुरंत आयेगा इस अवसर पर विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति गंगोत्री फिजिकल अकैडमी की समय समय पर मदत करती रहती है इस अवसर पर समिति के संरक्षक मेजर आर एस जमनाल साहब वा अध्यक्ष सूबेदार मेज़र बिरेंद्र सिंह नेगी साहब वा समस्त पूर्व सैनिकों ने हवालदार चन्द्र मोहन सिंह पंवार को बहुत बहुत बधाई दी समिति के मीडिया प्रभारी गोपेश्वर प्रसाद भट्ट ने इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करना चाहता हूं बहुत बहुत धन्यवाद आपका 🙏🏽🙏