उत्तराखंड सचिवालय संघ ने सीएम धामी को दी नववर्ष की शुभकामनाएं
नव वर्ष 2024 के पावन शुभ अवसर पर उत्तराखंड सचिवालय संघ के द्वारा उत्तराखंड सचिवालय संघ के अध्यक्ष श्री सुनील लाखेड़ा महासचिव श्री राकेश जोशी उपाध्यक्ष श्री जीत मणी पैन्यूली के नेतृत्व में सचिवालय परिसर में प्रदेश के मुख्य सचिव श्री एसएस संधू से मिलकर नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर मुख्य सचिव द्वारा सचिवालय के अधिकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की गई एवं उत्तराखंड सचिवालय संघ को निरंतर अपना सहयोग देने की बात कही इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी जी अपर मुख्य सचिव श्री आनंद वर्धन सचिव सचिवालय प्रशासन श्री विनोद कुमार सुमन द्वारा भी उत्तराखंड सचिवालय संघ एवं सचिवालय के अधिकारी कर्मचारियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की गई सचिवालय संघ द्वारा प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी जी को बुके देकर नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा उत्तराखंड सचिवालय संघ की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सरकार सदैव सचिवालय संघ के साथ खड़ी है और सचिवालय के कार्मिकों की सभी समस्याओं का समाधान करेगी उत्तराखंड सचिवालय संघ के प्रतिनिधि मंडल में सचिवालय संघ अध्यक्ष श्री सुनील लाखेड़ा उपाध्यक्ष जीत मणी पैन्यूली महासचिव राकेश जोशी संयुक्त सचिव रणजीत रावत संयुक्त सचिव जगत सिंह कोषाध्यक्ष रमेश बर्थवाल सलाहकार पुष्कर सिंह नेगी अनिल उनियाल लालमणि जोशी प्रचार सचिव श्रीमती रेणु भट्ट आदि पदाधिकारी सम्मिलित थे