निष्काम कर्म व निश्छल मित्रता की सीख देती है श्रीकृष्ण लीला — प्रदीप रमाेला

लंबगांव — प्रतापनगर क्षेत्र के पट्टी उपली के कंडियालगांव मे चल रही श्री कृष्ण लीला के पांचवें दिन श्रीकृष्ण भगवान की रास लीला का मंचन किया गया पांचवे दिन लीला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने दीप प्रज्वलित कर श्री कृष्ण लीला का शुभारंभ किया उन्हाेने कहा कि श्रीकृष्ण लीला से हमे प्रेम आैर भक्ति के साथ साथ निष्काम कर्म, धर्म एंव निश्छल मित्रता करने की सीख मिलती है आैर जीवन की अनिश्चितता से वास्तविक जीवन काे सार्थक बनाने की प्रेरणा मिलती है पांचवे दिन श्रीकृष्ण रासलीला के मंचन मे कंस ने नंद बाबा काे एक शर्त पर माफ करने काे कहा कि मुझे यमुना नदी से कमल पुष्प लाकर देना है क्याेंकि कंस काे मालूम था कि यमुना नदी मे कालिया नाग है आैर नंद बाबा जब यमुना नदी मे कमल पुष्प लेने जायेगा ताे कालिया नाग से बचकर वापस नही आयेगा लेकिन श्रीकृष्ण भगवान ने स्वयं यमुना नदी मे छलांग लगाई आैर कालिया नाग के फन के ऊपर नृत्य कर उसका हमेशा के लिए उद्धार कर दिया कालिया नाग का उद्धार करने के पश्चात श्रीकृष्ण भगवान ने नंद बाबा काे कमल पुष्प लाकर दिया जिसे देखकर कंस हतप्रभ रह गया इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य विजय देवी , गढसिनवालगांव जिला पंचायत सदस्य रविंद्र हरि प्रसाद डिमरी ,राज्य आंदाेलनकारी देवी सिह पंवार, लीला समिति के अध्यक्ष यशपाल कंडियाल, सभापति राधाकृष्ण डिमरी, गाेदांबरी देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य गंगा नेगी, गुलाब सिह पंवार, प्रभाकर कंडियाल, धनपाल पंवार, राजबीर कंडियाल, कुंवर सिह पंवार, शंकर रावत आदि माैजूद थे





