उत्तराखंड
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती के उपलक्ष्य में पर्यटन विभाग द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

शनिवार को जिला पर्यटन विभाग टिहरी द्वारा उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में नगर पंचायत गजा के सहयोग से एक भव्य स्वच्छता एवं ट्रैकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय नागरिकों एवं विद्यार्थियों में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं पर्यटन जागरूकता को बढ़ावा देना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष गजा कुंवर सिंह चौहान द्वारा हरी झंडी दिखाकर ट्रैकिंग टीम को रवाना किया गया। इस मौके पर राजकीय इंटर कॉलेज, गजा के 25 छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह एवं अनुशासन के साथ भागीदारी निभाई। ट्रैकिंग दल ने गजा बाजार से घंटाघर मंदिर तक स्वच्छता अभियान चलाया।
इस अवसर पर पर्यटन विभाग के अधिकारी कर्मचारी व स्थानीय लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।





