ब्लॉक भटवाड़ी में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन

आज दिनांक 6 जनवरी 2025 को कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष मनीष राणा जी के नेतृत्व में गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक भटवाड़ी में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया।
प्रदर्शन के दौरान मनीष राणा जी ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड केवल एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला है। इस मामले में अब तक निष्पक्ष और पारदर्शी जांच न होना राज्य सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सच्चाई को सामने लाने के बजाय मामले को दबाने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कांग्रेस पार्टी तब तक चुप नहीं बैठेगी जब तक अंकिता को पूर्ण न्याय नहीं मिल जाता। दोषियों को राजनीतिक संरक्षण समाप्त कर निष्पक्ष एवं स्वतंत्र जांच कराई जाए, यही जनता की मांग है।
इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि यदि शीघ्र न्याय सुनिश्चित नहीं किया गया तो आंदोलन को और अधिक व्यापक रूप दिया जाएगा।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस के ब्लांक अध्यक्ष मनोज पंवार जी, पपेंरद नेगी संजीव नौटियाल राखी एकादशी जी धनपाल जी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी उपस्थित




