
देहरादून के जोगीवाला स्थित आर.के.पुरम आवासीय कालोनी के निवासियों ने कालोनी में सड़क निर्माण के लिए डोईवाला के विधायक श्री बृजभूषण गैरोला के प्रति आभार जताया है। कालोनी में जहां 30 के लगभग परिवार निवास करते हैं,सड़क की हालत बहुत ही खराब थी। जगह-जगह गढ्डे होने वजह से लोग चोटिल हो रहे थे और बरसात का पानी जमा हो जाने के कारण सड़क तालाब में परिवर्तित हो जाती थी। विधायक जी के प्रयास से अब इस सड़क को सीमेंटेड कर लाॅकिंग टाइल्स बिछाई दी गई हैं। बीते रोज सड़क निर्माण के कार्य को फाइनल टच मिल गया है। आर.के.पुरम के संरक्षक केशर सिंह ऐर सहित डा.एस.डी.जोशी,चकराता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर केएल तलवाड़,एम.सी.लोहानी,संजय वालिया,इंजीनियर राम कुमार,डा.डी.पी.सिंह,एस.एस.चौहान, केशव पांडे, एल.एस.चौहान, अमित पोखरियाल आदि ने विधायक जी का आभार व्यक्त किया है।