उत्तराखंड

टीएमयू सीएस के 50 स्टुडेंट्स को मिले उड़ान को पंख

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के स्टुडेंट्स की प्रतिभा का उपसर्ग, ड्रीमटेक, आई एनर्जाइजर, 4अचीवर, ग्लोबल किआ सरीखी नामचीन कंपनियों ने माना लोहा, चयनित होने वाले छात्र बीसीए, बीटेक-सीएस, बीटेक-एआईएमएल, बीसीए-एमएडब्ल्यूटी, एमसीए, बीटेक-आईबीएम, बीटेक-ईसी, बीटेक-ईई और डिप्लोमा-एमई कोर्सेज़ के

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ कम्प्यूटिंग साइन्सेज़ एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉज़ी- सीसीएसआईटी के स्टुडेंट्स करियर को लेकर नई उड़ान पर हैं। उपसर्ग, ड्रीमटेक, आई एनर्जाइजर, 4अचीवर, ग्लोबल किआ सरीखी नामचीन कंपनियोंने 50 सीसीएसआईटी स्टुडेंट्स का 06 से लेकर 09 लाख तक के आकर्षक सालाना पैकेज पर चयन किया है। चयनित सभी स्टुडेंट्स फाइनल ईयर के हैं। इन कंपनियों के एचआर प्रबंधकों ने चयनित इन छात्र-छात्राओं की प्रतिभा का लोहा माना है। वे कहते हैं, चयनित इन स्टुडेंट्स का भविष्य स्वर्णिम है। पढ़ाई के दौरान ही नौकरी मिलना छात्र-छात्राओं और यूनिवर्सिटी दोनों के लिए गर्व की बात है।

सीसीएसआईटी के निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी ने चयनित छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा, टीएमयू का सीसीएसआईटी कॉलेज नॉर्थ इंडिया के बेस्ट कॉलेजों में एक है। हमें अपने सभी होनहार स्टुडेंट्स पर गर्व है। ये सभी छात्र अपनी सेवाओं के जरिए देश के विभिन्न क्षेत्रों में टीएमयू का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बताया, छात्र-छात्राओं की एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स विकसित करने के लिए विभिन्न ऑर्गनाइज़ेशन्स की चयन प्रक्रियाओं को ध्यान में रखकर हम शॉर्ट टर्म प्रोग्राम्स के जरिए स्टुडेंट्स को लगातार प्रशिक्षण देते हैं। इस दौरान स्टुडेंट्स को टेक्निकल स्किल्स, सॉफ्ट स्किल्स, एप्टिट्यूड, रीज़निंग, पर्सनालिटी डवलपमेंट, जीडी, इंटरव्यू स्किल्स, प्रेजेंटेशन स्किल्स, कम्युनिकेशन स्किल्स, लीडरशिप स्किल्स इत्यादि की ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान सभी फ़ाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं को उद्योग की जरूरतों के अनुसार प्रशिक्षित किया जाता है।

चयनित स्टुडेंट्स में सर्वाधिक बीसीए से 24, बीटेक-सीएस से 06, बीटेक-एआईएमएल से 06, बीसीए-एमएडबल्यूटी से 05, एमसीए से 05, बीटेक-आईबीएम से 04, बीटेक-ईसी, बीटेक-ईई और डिप्लोमा-एमई समेत कुल 53 स्टुडेंट्स का चयन हुआ है। इनमें तीन इंजीनियरिंग के हैं। चयनित अधिकतर स्टुडेंट्स यूपी और दिल्ली के हैं। चयन प्रक्रिया में सबसे पहले सभी स्टुडेंट्स की लिखित परीक्षा ली गई और दूसरे चरण में टेक्निकल इंटरव्यू हुआ। कंपनी के एचआर ने इंटरव्यू लेकर स्टुडेंट्स को सेलेक्ट किया। चयनित छात्र-छात्राओं में बीसीए के अमान गुल, ऋषभ कुमार, बीसीए एमएडब्ल्यूटी के उदित मलिक, अभिनव जैन, एमसीए के गोल्डी दिवाकर, विशाखा रानी, बीटेक-सीएस के अश्मित, सुमित सिंह, बीटेक-एआई के सिद्ध जैन, उज्ज्वल जैन, बीटेक-आईबीएम के अयान आरिफ खान, मोहम्मद आसिफ, बीटेक-ईसी के प्रियम जैन, बीटेक-ईई के फैसल अहमद, बीएससी-एनीमेशन के शिकांश कुमार, डिप्लोमा एमई के अमन कुमार सिंह आदि शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button