जोशियाड़ा बैराज में पर्यटन विकास विभाग के माध्यम से चलाए जा रहे 7 दिवसीय क्याकिंग प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। इस अवसर पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे ने प्रशिक्षण ले रहे युवाओं व युवतियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित इस तरह के साहसिक प्रशिक्षण शिविर का संचालन इसलिए चलाया जा रहा है क्योंकि यहां साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं इसको आप सभी अपने रोजगार के रूप में अपना सकते हैं। विभाग द्वारा आपको अपने रोजगार स्थापित करने के लिए राज सहायता भी दी जाती है । जिला साहसिक पर्यटन अधिकारी मोहमद अली खान के द्वारा प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणाथियो का टेस्ट लिया गया तथा उन्हें ग्रेडिंग दी गई। प्रशिक्षण के दौरान रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें चैयरमैन माधव प्रसाद जोशी द्वारा बच्चो को जागरूकता अभियान के अंतर्गत सफाई का धयान रखने को तथा नसे की परवर्ती को खत्म करने पर चर्चा की गई। इस प्रशिक्षण का संचालन कर रहे गंगा वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर के विक्रम पंवार ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और कहा कि ये प्रशिक्षण उत्तरकाशी को वॉटर स्पोर्ट्स में मुकाम दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे ।मुख्य प्रशिक्षक संदीप व कमल हसन व लोकेन्द्रने के अलावा पूर्णिमा जिसने पूर्व में यहीं प्रशिक्षण लिया था प्रशिक्षक के रूप में क्याकिंग के गुर सिखाए ।
चैयरमैन रेडक्रॉस माधव प्रसाद जोशी
वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य श्री उमेश प्रसाद बहुगुणा
कोसाध्यक्ष आकाश भट्ट
कुसपाल पंवार ट्रेनर मनीष नौटियाल आदेश नौटियाल नवींन रावत खुशी नौटियाल