
देहरादून शहर के मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाएं दिखी चाक-चौबंद। प्रवेश द्वार पर सुरक्षा कर्मियों के साथ युवा वालंटियर भी मुस्तैद दिखे। मोबाइल फोन लेकर आने वाले मतदाता मोबाइल घर पर रखने के लिए वापिस लौटे। बूथ के बाहर ग्लव्स,थर्मल स्कैनिंग, सैनेटाइजर की समुचित व्यवस्था थी। सीनियर सिटीजन मतदाताओं के लिए अलग पंक्ति रही।