othersवीडियो न्यूज़
नृत्य- संगीत के साथ फिल्म समारोह का हुआ आगाज
भारत का 53वाँ अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह गाेवा में शुरू
गोवा । भारत का 53वाँ अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह पणजी गोवा में 20 नवंबर को आरंभ हुआ, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत और केंद्रीय सूचना व प्रसारण राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने किया। अनेक फिल्म अभिनेता जैसे मनोज बाजपेई, अजय देवगन, परेश रावल, वरुण नवन, कार्तिकेय व खुराना आदि उपस्थित थे। अन्य केंद्रीय मंत्रियों में थे श्री मुरूगन।
इसी के साथ एक बड़ा भव्य मनोरंजक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें नृत्य- संगीत की कई प्रस्तुतियां हुई। जिन फिल्म कलाकारों ने नृत्य में मुख्य भूमिकायें निभाई, वे थे वरुण धवन, कार्तिकेय, मृणाल, कैटाराइना आदि।
और भी लोकरंजक भाग था, मंत्रियों व अभिनेताओं के साथ अभिनेताओं द्वारा ही रोचक प्रश्न-उत्तर।
अनुराग ठाकुर जी ने कुछ योजनाओं की जानकारी देते हुए विश्वास जताया कि अगले दस वर्ष मे भारत फिल्म के कई विभागों में विश्व का सबसे महत्वपूर्ण देश बन जायेगा।
अन्तर्राष्ट्रीय दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा स्पेन के प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक ‘कार्लो सारा’ को 2022.का ‘सत्यजीत रे लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’ दिया जाना, जो उनकी बेटी द्वारा ग्रहण किया गया।
—–हिंखोज बोलो लिखो ऐप से हिंदी टाइपिंग https://bololikho.page.link/hp