नई टिहरी। सिचाईं विभाग के द्वारा डी श्रेणी के ठेकेदारों को गुमराह व छलावा करने पर क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एस डी एम के माध्यम से मुख्य मंत्री को भेजा ज्ञापन।24 नवम्बर से अनिश्चित कालीन धरना की दी चेतावनी।
पहाड़ की दहाड़ — सिचाईं विभाग द्वारा डी श्रेणी के ठेकेदारों से ए श्रेणी के कार्य क्षमता के मानकों की शर्तों को लगाकर ग्रामीणों क्षेत्र के ठेकेदारों के साथ छलावा कर उनकी रोजी रोटी को छीनने का कार्य किये जाने पर क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों व छोटे ठेकेदारों में गंभीर रोष व्यापत है। घनसाली के भिलंगना घाटी के घुत्तू क्षेत्र में केदार नाथ त्रसादी से हुए नुकसान को रोकने हेतु जिला पंचायत प्रतिनिधि भजन रावत व जिला पंचायत सदस्य सीता देवी की माँग पर वर्ष 2020 में पूर्ब मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र रावत ने नैलचमेश्वार मंदिर प्रागण में चार करोड़ की घोषणा की थी। जिला पंचायत प्रतिनिधि भजन रावत ने बताया कि 9 वर्षों से प्रयास रत रहने पर अब जाके दो करोड़ के टेंडर मांगे गए। पहले तो ए श्रेणी के ठेकेदारों को लेकर विभाग की कवायद चली। छोटे ठेकेदारों की आवाज उठाने पर भले ही “डी “श्रेणी के ठेकेदारों को टेंडर में शामिल कर दिया लेकिन खाना पूर्ति के मानक ए श्रेणी के रख कर छोटे ठेकेदारों के साथ छलावा करने पर क्षेत्रीय प्रतिनिधियों व ठेकेदारों ने एस डी एम घनसाली के माध्यम से मुख्य मंत्री को ज्ञापन भेजकर 24 नवम्बर अनिश्चित कालीन धरना की चेतावनी दी है।