अल्मोड़ा। जिले के भैंसिया छाना ब्लॉक के जमराडी बखरिया के पास रात में जा रही अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई । जिसमें 4 लोगों की मौके पर मौत की सूचना है । जानकारी के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि मरने वालों में तीन पुरुष और एक महिला है।
बागेश्वर के काफलिगैर क्षेत्र के मटेला से बारात कल पिथौरागढ़ के नाग गयी थी, शनिवार सुबह वापसी के दौरान ऑल्टो कार काफलीगैर रोड पर नौगांव-बखरिया के बीच बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गयी।
स्थानीय लोगों ने सूचना पाकर मौके पर राहत व बचाव अभियान चलाया, हादसे में 3 पुरुष और एक महिला समेत कुल 4 लोगों की मौत हो गयी। जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं। प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी गई थी जिसके बाद प्रशासन ने राहत कार्य चलाया।