नई टिहरी। फोर्थ रैंकिंग ओपन कैनो (डोंगी) स्प्रिंट सीनियर पुरुष और महिला खिलाड़ी शानदर प्रदर्शन के साथ समापन हो गया। के अ प्रतियोगिता में सेना और आईटीबीपी के खिलाड़ियों का जलवा रहा। दूसरे दिन 500 मीटर की स्पर्धा आयोजित की गईं। मध्यप्रदेश की टीम ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। वहीं पुरुष वर्ग में सेना और महिला वर्ग में मध्यप्रदेश चैंपियन घोषित किया गया। विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों, कोच, मैनेजर ने टिहरी बांध की झील को साहसिक खेलों का सबसे बढ़िया स्थान बताया। मध्यप्रदेश की टीम ने सर्वाधिक 36 पदक जीतकर टैली में पहला स्थान हासिल किया।
शुक्रवार को टिहरी बांध की झील कोटी कालोनी में आयोजित टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप के अंतर्गत 200 मीटर वर्ग की कयाकिंग और कैनोइंग प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा. डीके सिंह, भारतीय कयाकिंग व केनोइंग एसोसिएशन के सीईओ डा. सुमंत, टीएचडीसी के एजीएम डा. एएन त्रिपाठी ने बताया कि कैनाईंग (सी-1) महिला वर्ग में एमपी की कावेरी दीमार विजेता, यूपी की शिवानी उपविजेता, आईटीबीपी की मीरा दास तृतीय पुरूष वर्ग में सेना के सलाम सुनील सिंह प्रथम, एमपी कके अर्जुन सिंह द्वितीय, दिल्ली के गणेश यदु तृतीय, कयाकिंग (के-1) महिला वर्ग में आईटीबीपी की सोनिया देवी प्रथम, हरियाणा की पूजा द्वितीय, एमपी की दीपाली तृतीय, पुरूष वर्ग में नेवी के विष्ण रघुनाथ प्रथम, आईटीबीपी के प्रभात कुमार द्वितीय, एमपी के मनीष कौरव तृतीय, सी-2 महिला वर्ग में आईटीबीपी की मीरा दास प्रथम, एमपी की एस सनाटोंबी देवी द्वितीय, दिल्ली के कविता तृतीय, पुरूष वर्ग में सेना के सलाम सुनील सिंह प्रथम, एमपी के नौरेम नरेश सिंह द्वितीय, केरल के विपिन वी तृतीय, इसी स्पर्द्धा के मिक्स वर्ग में आईटीबीपी के सागर प्रथम, केरल के अनाधु केएस द्वितीय और यूपी के शिवानी तृतीय, के-2 महिला वर्ग में आईटीबीपी की करिश्मा सुरेश प्रथम, दिल्ली की सोनिका देवी द्वितीय, एमपी की सुषमा वर्मा तृतीय, के-2 पुरूष वर्ग में नेवी के जैक्सन प्रथम, एमपी के विशाल डांगी द्वितीय, सेना के सागर सिंह तृतीय, इसी स्पर्द्धा के मिक्स वर्ग आईटीबीपी के प्रभात कुमार प्रथम, केरल के एलन रेजी द्वितीय, दिल्ली के दीपक प्रजापति तृतीय, के-4 महिला वर्ग में दिल्ली प्रथम, आईटीबीपी द्वितीय, मध्यप्रदेश तृतीय, पुरूष वर्ग में सेना प्रथम, आईटीबीपी द्वितीय, मध्यप्रदेश तृतीय, सी-4 महिला वर्ग में मध्यप्रदेश प्रथम, दिल्ली द्वितीय, आईटीबीपी तृतीय और पुरूष वर्ग में सेना प्रथम, दिल्ली द्वितीय और हरियाणा तृतीय रहा। इस तरह महिला वर्ग में मध्यप्रदेश विजेता और आईटीबीपी उपविजेता, पुरुष वर्ग में सेना विजेता और मध्य प्रदेश उप विजेता रहा।