![](https://sarthakprayash.com/wp-content/uploads/2023/01/e2d67573-2d3c-4775-be8b-c05db9e7df28-780x470.jpg)
आल वेदर चार धाम सड़क संघर्ष समिति ने आज जिलाधिकारी महोदय से मिलकर माननीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी को नेताला बायपास , सुक्खी बायपास के विरोध में ज्ञापन भेजा।। प्रतिनिधि मंडल में समिति अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूडा ने हाई पावर कमिटी के दिशा निर्देशों, सुझावों के अनुसार सड़क बनाने की बात कही। भागीरथी इको सेंसिटिव जोन के प्रावधानों, मानकों पर कार्य करने की बात कही। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को यथावत रखते हुए आल वेदर सड़क चौड़ीकरण करने की सभी ने मांग रखी है।। उपरोक्त मांगो पर कार्यवाही न होने पर NGT व उच्चतम न्यायालय में अपील करने के लिये समिति बाध्य होगी।। जिलाधिकारी से मिलने वालों में पुष्पा चौहान, विजयपाल मखलोगा, हरीश डंगवाल, कमल रावत, प्राधन सुनील नेगी, हंसराज चौहान, धीरज सेमवाल , धीरज कुकरेती सहित अन्य शामिल रहे।