
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-एनएसएस के तहत डेंटल काॅलेज एंड रिसर्च सेंटर की ओर से मनोहरपुर गांव के मुफ्त डेंटल चेकअप कैंप में 102 ग्रामीणों के दांतों का चेकअप और मुफ्त दवाएं वितरित की गईं।
कैंप में गांववासियों को ओरल हैल्थ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। ओरल हैल्थ में दांतों की सफाई का ध्यान रखना, प्रतिदिन दो बार- सुबह और शाम ब्रुश करना, छोटे और बड़ों का बु्रश करने का सही तरीका आदि के बारे में समझाया। कैंप में डाॅ. तन्नु कुमारी, डाॅ. सोनल शुभांगी, डाॅ. प्रभात, सोनाली जैन, इपीका जैन आदि ने प्रतिभाग किया। कैंप के आयोजन में डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह, यूनिवर्सिटी के एनएसएस कोर्डिनेटर डाॅ. रत्नेश जैन, डेंटल काॅलेज के प्रिंसिपल डाॅ. मनीष गोयल, डेंटल के एनएसएस कोर्डिनेटर डाॅ. उपेन्द्र मलिक, पब्लिक हैल्थ डेंटीसरी के एचओडी डाॅ. प्रदीप तांगडे, एग्रीकल्चर काॅलेज के डाॅ. बलराज सिंह आदि का विशेष योगदान रहा।