साहिबाबाद। मैन आफ द मैच प्रतीक भारद्वाज 91 नाबाद, अभिनव भट्ट 3/22 और आयुष चैाहान 3/28 के शानदार प्रदर्शन के दम पर स्कंद स्पोटर्स ने टेलीफंकन क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल की। टाॅस जीतकर स्कंद स्पोटर्स के कप्तान आयुष चैाहन ने टेलीफंकन क्लब को पहले खेलने के लिए आमंत्रित किया। टेलीफंकन ने निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट के खोकर 187 रनों का स्कोर बनाया। राजीव ने 28, योगश नागर व भरत सिदवानी ने 23-23 रनों की पारी खेली। अभिनव भट्ट, आयुष चैाहान व आकाश शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट लिए। 187 रनों का लक्ष्य स्कंद स्पोटर्स ने आसानी से 4 विकेट खोकर 29.4 खोकर हासिल कर लिया। प्रतीक भारद्वाज ने शानदार अविजित 91व सक्षम राय ने 44 रनों की पारी खेली। सिद्धांत बंसल ने 41 रन देकर 2 विकेट लिए। मैन आफ द मैच प्रतीक भारद्वाज को दिल्ली व रेलवे रणजी खिलाड़ी विजय बहादुर मिश्रा द्वारा दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर:
टेलीफंकन क्रिकेट क्लब: 9/187 ओवर 40, राजीव 28, भरत सिद्धवानी 23, योगश नागर 23, अभिनव भट्ट 3/22, आयुष चैाहान 3/28, आकाश शर्मा 3/57
स्कंद स्पोटर्स : 4/188 ओवर 29.4, प्रीतक भारद्वाज नाबाद 91, सक्षम राय 44, सिद्धांत बंसल 2/41