टिहरी । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन प्रताप इंटर कॉलेज बौराडी में जिले की करीब पांच सौ करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री जी ने कई योजनाओं की घोषणा भी की।
इस अवसर पर माननीय सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह जी, कैबिनेट मंत्री आदरणीय श्री सुबोध उनियाल जी, जिले के प्रभारी मंत्री आदरणीय श्री प्रेम चंद अग्रवाल जी, भाजपा प्रदेश महामंत्री माननीय श्री आदित्य कोठारी जी,टिहरी विधायक श्री किशोर उपाध्याय जी, घनसाली विधायक श्री शक्ति लाल शाह जी, देवप्रयाग विधायक जी विनोद कंडारी जी, धनोल्टी श्री प्रीतम पंवार जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण जी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं और अधिकारी-कर्मचारियों का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद