Uncategorizedउत्तराखंडराजनीति

टिहरी विधान सभा क्षेत्र के लिए घोर निराशाजनक रहा बजट सत्र: भट्ट

टिहरी , उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शान्ति प्रसाद भट्ट, और पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला, पूर्व विधान सभा प्रतियाशी नरेन्द्र चंद रमोला ने गैरसैंण में संपन्न हुए विधानसभा सत्र को टिहरी विधान सभा क्षेत्र के लिए घोर निराशाजनक बताया। टिहरी बांध प्रभावित आशिंक डूब के वे ग्राम जिनमें टिहरी बांध की झील निर्माण से जलस्तर के घटने बढ़ने से प्रभावित परिवारों के मकानों में मल्टी फ्रेंकचर दरारे आ गई है, और विगत एक माह पूर्व संयुक्त विशेषज्ञ समिति द्वारा ऐसे ग्रामों का निरीक्षण किया गया था, किन्तु अभी तक उक्त समिति ने कोई रिपोर्ट प्रस्तुत नही की है, ना तो बांध प्रभावितो की समस्याओ पर सदन में चर्चा हुई, ना ही टिहरी बांध के ऊपर से आवाजाही पर कोई सवाल उठाया गया, और ना ही मेडिकल कालेज के संदर्भ में कोई प्रश्न या पूरक प्रश्न उठाया गया।
ऐसे में टिहरी विधान सभा क्षेत्र के इन संकटग्रस्त ग्रामों के लोग विधान सभा सत्र पर पैनी नजर लगाए बैठे थे, कि उनके निर्वाचित प्रतिनिधि सरकार का ध्यानाकर्षण कर इनकी समस्या को सदन में उठाते, केवल प्रतापनगर के माननीय विधायक श्री विक्रम सिंह नेगी जी ने सदन में इन मुद्दो को उठाया और चर्चा की मांग की, किंतु सरकार ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया,अब जब सत्र का अवसान हो चुका है, तब इन संकट ग्रस्त ग्रामों के लोग निराश हो चुके है, और उनका गुस्सा निर्वाचित प्रतिनिधि पर मुखर होकर फूट पड़ा है, इन ग्रामों के लोग शीघ्र ही बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार विमर्श करेगें और ऐसे जनप्रतिनिधियों का बहिष्कार किया जायेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button