
चार धाम होटल एसोसिएशन के आह्वान पर चारों धामों में दिनांक:- 21/03/2023 मार्च को उत्तराखंड सरकार द्वारा चार धाम यात्रा में यात्रियों की सीमित संख्या, ऑनलाइन पंजीकरण की अनिवार्यता के विरोध में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किये जाने का निर्णय हुआ है। इसमें होटल – एसोसिएशन, टैक्सी मैक्सी कैब/बस, तीर्थ पुरोहित, मंदिर समिति, व्यापार मंडल, टूर ट्रैवलस, घोड़ा खच्चर ठंडी कंडी मजदूर संघ, क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि होंगे।। सरकार ने अपनी तानाशाही को चलाते हुए – एक दिन में यात्रियों की दर्शन करने की संख्या- यमुनोत्री धाम में – 5500, गंगोत्री धाम में – 9000, केदारनाथ में – 15000, व बद्रीनाथ में – 18000, प्रतिदिन भेजने का फरमान सुनाया है।
इस फरमान का सबसे बड़ा असर यात्रा की बुकिंग से गाड़ी वाले को, होटल स्वामीयों को, होम स्टे, टूर ऑपरेटर,ट्रेवल एजेंट, व्यापार वालों के पास देखने को मिल रहा है।।यात्री कम आऐंगे तो हम सभी का व्यापार कम चलेगा 2 महीने की यात्रा होती है उसको रोकने का काम हमारी उत्तराखंड सरकार कर रही है ।। इसके विरोध में सबको एक साथ सरकार के खिलाफ आवाज उठानी होगी ।दिनांक 21/03/2023 मार्च, प्रात: 11:00 बजे सभी मुख्यालय में, अपने – अपने धामों में- बड़कोट (यमुना घाटी), गंगा घाटी उत्तरकाशी, केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम, गुप्तकाशी, पीपलकोटी, श्रीनगर, रूद्रप्रयाग, जोशीमठ, ऋषिकेश, हरिद्वार आदि सभी स्थानों में एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ विशाल रैली व विरोध प्रदर्शन तथा पुतला दहन की तैयारी है।
आप सभी सम्मानित साथियों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।।