उत्तराखंडराजनीति

“ग्राम कांग्रेस” के पदाधिकारियों के सुझावों के साथ सम्पन्न हुई

टिहरी। ब्लॉक मुख्यालय टिपरी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री उत्तम सिह नेगी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ,बैठक में पूर्व विधायक श्री किशोर उपाध्याय जी, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य विक्रम सिंह बिष्ट जी, पूर्व प्रमुख जगदम्बा प्रसाद रतूड़ी जी, ज्योति प्रसाद भट्ट, उतराखण्ड प्रदेश कांग्रेस आउट रीच कमेटी के सदस्य शान्ति प्रसाद भट्ट, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य कुँवर सिह राणा, दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष पदम सिह कुमाई, सेवादल के अध्यक्ष नरेश बलोधी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती दर्शनी रावत, शकुंतला पेटवाल, विशम्बरी देवी, जिला महामन्त्री महावीर गुनसोला,आदित्य शंकर खत्री, मोहन सिंह राणा, दीवान सिह बिष्ट, महादेव मैठाणी, मकान सिंह चौहान, दीवान सिह बिष्ट, भगवती प्रसाद रतूड़ी, कुशला नंद भट्ट, राम लाल शिव प्रसाद रतूड़ी, बालकृष्ण रतूड़ी, सुनील उपाध्याय, कर्ण सिंह, जसपाल सिंह, सोबन लाल, भगवान सिंह कुमाई, जोत सिह कुमाई,राजेन्द्र सिंह, अनिल उपाध्याय, राकेश ममगाई ,सुरेश नौटियाल, दरवियाँन सिंह, प्रदीप भट्ट, मदन रावत उपस्थित रहे |

कांग्रेस की बूथ कमेटियों के पदाधिकारियों ने रखे अपने अपने सुझाव, पार्टी की इस महत्वपूर्ण बैठक में राज्य और केंद्र सरकार की विफलताओ को हर बूथ तक लेकर जाना है, विगत साढ़े चार सालों तक योजनाओ की बन्दर बांट करने वालो को बेनकाब करना है ।

पार्टी ने आज “ग्राम कांग्रेस” पर विशेष ध्यान देकर अपने ग्राम कांग्रेस के पदाधिकारियों से आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सुझाव आमंत्रित किए ,साथ ही कांग्रेस का झंडा अभियान भी ग्राम कांग्रेस अपने ग्राम के हर घर तक लगाएगी । सर्व सहमति से कांग्रेस ने जाखणीधार को दो भागों में विभक्त किया है, जिसमें जिला पंचायत चाहगा , डोलिय और जिला पंचायत रतौली में चुनाव संचालन समिति के लिए दो प्रमुख नामों को जिमेदारी दी गई, श्री पदम सिह कुमाई, ओर श्री जगदम्बा प्रसाद रतूड़ी जी को जिमेदारी दी गई।

इस संकल्प बैठक को सम्बोधित करते हुए किशोर उपाध्याय जी ने कार्यकर्ताऔ में जोश भरते हुए कहा कि आप सभी कांग्रेस की रीढ़ हो हमसे गलतियां हो सकती है आपलोग कोई गलती नही करोगे ओर आगामी निर्वाचन में कांग्रेस की जीत सुनिशित करोगे,आगामी दिनों में प्रत्येक ग्राम में सवांद बैठके हो इसके लिए जॉन प्रभारी कार्यक्रम तय करेंगे,ग्रामीण प्रीमियम लीग को हर युवा टीम तक पहुंचाए।

बैठक में अनेको महत्वपूर्ण बिंदुओ पर चर्चा हुई ।
“कि मेरी चिंता केवल टिहरी को लेकर नही है, अपितु इस बात को लेकर है, कि हम टिहरी ओर उत्तरकाशी के लोगों के साथ न्याय कब होगा,टिहरी उत्तरकाशी के लोगों में से कोई मुख्यमंत्री कब बनेगा, क्या हमारे यहाँ एम्स जैसा अस्पताल नही होना चाहिए ”
श्री उपाध्याय जी ने कहा कि “मण्डल कमीशन की रिपोर्ट जिसमे OBC आरक्षण का प्राविधान है, उसमे सम्पूर्ण उतराखण्ड को OBC आरक्षण की श्रेणी में होना चाहिए”
टिहरी रियासत के लोगो ने बहुत अन्याय झेला है, अब इनके साथ न्याय होना चाहिए ,2006 का कानून बना है, वनाधिकार का उसे लागू किया जाना चाहिए इन सभी मुद्दों को लेकर हमे लड़ना है:-
1:-प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को पक्की सरकारी नोकरी मिलनी चाहिए।
2:-बिजली पानी निशुल्क मिले
3:-जंगली जानवरों के हमले में यदि कोई व्यक्ति हताहत होता है, तो 25 लाख रुपये का मुआवजा मिले, ओर फसल की छति पर भी छति पूर्ति मिले ।
4:-एक गैस सिलेंडर प्रत्येक माह निशुल्क मिले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button