5 दिवसीय कुडेथ राजजात यात्रा विधिवत पूजा अर्चना एंव विशाल भंडारे के साथ संपन्न

लमगांव टिहरी गढ़वाल:
प्रतापनगर क्षेत्र की पट्टी भदूरा के सिद्दपीठ काेटेश्वर महादेव की 5 दिवसीय कुडेथ राजजात याञा विधिवत पूजा अर्चना एंव विशाल भंडारे के साथ संपन्न हाे गयी है। 25 मई काे पुजारगांव से कुडेथ पहुंची राजजात यात्रा साेमवार काे कुडी साैड खांड से भरपूरियागांव हाेते हुये शाम काे काेटेश्वर महादेव मंदिर पुजारगांव पहुंची। यहां शिवभक्ताें ने रात भर रात्रि जागरण कर कीर्तन भजन किये तथा आज मंदिर परिसर मे काेटेश्वर महादेव की विधिवत पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
इसके बाद मंदिर में एक विशाल भंडारे का आयाेजन किया गया भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने बडी संख्या मे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियाें एंव शिवभक्ताें ने सिरकत की इस अवसर मंदिर पहुंचे क्षेञीय विधायक बिक्रम सिह नेगी ने काेटेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और कहा कि देवभूमि की संस्कृति मे देव स्तुति के धार्मिक आयाेजनाें का बडा महत्व है इस अवसर उन्हाेने काेटेश्वर महादेव की तपस्थली कुडेथ मे एक टीन शेड का याञी विश्राम गृह बनाने की घाेषण की इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष लुद्रीदत्त सेमवाल , राज्य आंदाेलनकारी देवी सिह पंवार, पूर्व जिला पंचैयत सदस्य उदय रावत, रमेश पैन्यूली, चंदन सिह पाेखरियाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्दवीर राणा, प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली, लाेक गायक नरेंद्र पंवार, पंकज व्यास, प्रताप सिह पंवार, साेहनपाल पंवार, महादेव सिह , मातबर सिह, बचन सिह रावत, अब्बल सिह रावत, जीत सिह रावत, महेश प्रसाद व्यास ञिलाेक सिह रावत, जयवीर सजवाण, भजन सिह पंवार, सत्येद्र पंवार, आदि लाेग शामिल थे।