संग्राली गांव में शिवपुराण कथा में सम्मिलित हुई विधान सभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी

रविवार को नेताला बाजार में श्री कंडार देवता सैंज जो ग्रामवासियों के साथ पैदल संग्राली गांव में शिवपुराण कथा में सम्मिलित होने जा रहे थे का स्वागत करने का सौभाग्य मिला। दोपहर दो बजे ग्राम प्रधान नेताला, श्री गंगा भागीरथी महिला समूह तथा श्री नागराजा महिला समूह(आजीविका) की महिलाओं और स्थानीय लोगों के साथ श्रीमती ऋतु भूषण खंडूरी अध्यक्ष उत्तराखंड विधान सभा का स्वागत सत्कार कार्यक्रम में शामिल हुआ।
तत्पश्चात संग्राली गांव में शिवपुराण कथा में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर रमेश चौहान जी पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष, भाजपा जिला अध्यक्ष सतेंद्र राणा, श्रीमती पूनम रमोला महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष, अमित सेमवाल युवा मोर्चा अध्यक्ष, शीशपाल रमोला, हरीश डंगवाल, प्रथम राणा जी, हंसराज चौहान, देवेन्द्र चौहान, अरविंद नेगी, पृथ्वी जी, विमल जी, कमल किशोर जोशी, बचेंद्र भंडारी, ठाकुर सिंह जी, कमलेश्वर रतूड़ी जी, रघुवीर राणा, जगेंद्र असवाल, भगवान सिंह, धर्मेन्द्र पंवार, हरबीर पंवार, गजेन्द्र मखलोगा सहित अनेक गणमान्य लोगों का सानिध्य प्राप्त हुआ।